दरअसल, स्पाइसजेट की उड़ान सेवा एसजी 3012 ने अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए नियमित रूप से दोपहर करीब 12 बजे उड़ान भरता है। जिसकी लैंडिग 1 बजे तय समय अनुसार हो जाती है। शनिवार को जो हुआ वह ऐसा शायद ही जैसलमेर में कभी हुआ हो। पायलट जैसे ही विमान को एयरपोर्ट पर लाया और उसे लैंडिंग कराता रहा। उसने कई बार अपनी पोजिशन ली, अलग-अलग डायरेक्शन से विमान की लैंडिंग करवाने की कोशिश की गई। इस तरह चालक एक नहीं तीन बार उसे लैंड कराता रहा लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया।