दरअसल, लेडी डॉन के खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली-हरियाणां में रंगदारी मांगने, हत्या के प्रयास व लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह राजस्थान के खतरनाक गैंगस्टर रहे आनंदपाल गैंग से सबसे पहले जुड़ी थी। वहीं से उसने क्राइम की बारिकियां सीखीं थीं। बताया जाता है कि वह आनंदपाल की प्रेमिका भी रह चुकी है।