ये कैसी मां: 3 मासूम बेटियों को गोद में लेकर छोड़ दी दुनिया, एक झटके में पूरा परिवार हो गया तबाह

Published : Sep 15, 2020, 07:40 PM IST

भरतपुर. कहते हैं कि जब बच्चों पर कोई संकट आता है तो मां को सबसे पहले दुखी हो जाती है और उसको दूर करने के लिए जुट जाती है। लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां अपनी जिंदगी से इतनी दुखी हो गई  कि उसने अपने तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों को गोद में लेकर मरने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। जब तक आसपास के लोग उनको बचाने पहुंचे तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

PREV
15
ये कैसी मां: 3 मासूम बेटियों को गोद में लेकर छोड़ दी दुनिया, एक झटके में पूरा परिवार हो गया तबाह


दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के खानसुरजापुर गांव में मंगलवार को घटी। जहां शारदा देवी नाम की महिला ने अपने बच्चों त्रिशा (6), अपूर्वा (3) और अविनाश (1) को साथ में लेकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हुकुम सिंह शेखावत ने ग्रामीणों की मदद से चारों का शव कुएं से बाहर निकाले। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

25


गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला शारदा की 2011 मे रवि नाम के युवक के साथ शादी हुई थी। रवि बाहर मद्रास में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है। जबकि महिला सास-ससुर और बच्चों के साथ गांव में ही रहती है। 

35


परिजनों ने बताया कि शारदा सुबह अचानक बच्चों को लेकर घर से निकली तो हमने उसको रोका, लेकिन वह नहीं  रुकी। कुछ देर बाद पता चला कि वह गांव के ही एक कुएं में कूद गई। जब तक हम भागे-भागे वहां पहुंचे, लेकिन वह दम तोड़ चुके थे।

45

हादसे के बाद गांव के लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिसकर्मी।

55

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। देखते ही देखते कुएं के पास भीड़ जमा हो गई। शारदा नाम की महिला अपनी तीन 6, 3 और 1 साल की बेटियों के साथ कुएं में कूद गईं।
 

Recommended Stories