दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के खानसुरजापुर गांव में मंगलवार को घटी। जहां शारदा देवी नाम की महिला ने अपने बच्चों त्रिशा (6), अपूर्वा (3) और अविनाश (1) को साथ में लेकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हुकुम सिंह शेखावत ने ग्रामीणों की मदद से चारों का शव कुएं से बाहर निकाले। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।