दरअसल, यह मामला जोधपुर जिले के मंडोर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां दो दिन पहले पुलिस ने एक बोरे से एक युवक का शव बरामद किया था। पुलिस इस मामले की पड़ताल में बारीकी से जुट गई और अब इसको लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। जहां इस ब्लाइंड मर्डर में आरोपियों की पहचान सास ग्यारसी देवी और दो उसके पड़ोसी जब्बर सिंह राजपुरोहित और धनराज वैष्णव को हिरासत में लिया है।