अपनी दर्दभरी कहानी बताते हुए रोने लगी, कहती मेरा जीवन पति ने नरक बना दिया है। जानवरों की तरह वह सलूक करता है। मारपीट से मेरा पूरा शरीर दर्द करता है, रात को नींद तक नहीं आती थी। जिस पैस में उसने सांकल बांधी थी वहां पर सूजन आ गई है। जंजीर बांधकर चला जाता और उसकी चाबी अपने साथ रखता था। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि मैं इन लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाना चाहती हूं।