दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट टोंक शहर के शहर की जिंसी रोड पर हुआ। जहां रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मासूम बच्चे तीन साल का अक्षत उर्फ कान्हा और 7 साल की साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चला रहे बच्चों के चाचा नितेश (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।