डरावना मंजर: चाचा का हाथ थामे-थामे मौत में मुंह में समा गए भाई-बहन, खून से रच गईं मासूमों की किताबें

Published : Feb 10, 2021, 12:05 PM ISTUpdated : Feb 10, 2021, 02:06 PM IST

टोंक (राजस्थान). कभी-कभी ऐसी दुखद खबर सामने आती है, जिससे आपका कोई लेना-देना नहीं होता फिर भी आंखों में आसूं आ जाते हैं। ऐसा ही मार्मिक पल बुधवार सुबह राजस्थान के टोंक जिले में देखने को मिला। जहां पलक झपकते ही दो मासूम भाई-बहन मौत के मुंह में समा गाए। वह अपने चाच के साथ  कोचिंग के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ऐसा भयानक एक्सीडेंट हो गया कि दोनों की मौत हो गई। जबकि उनकी किताबों पर खून ही खून बिखर गया। हर कोई इस क्षण को देख भावुक था।  

PREV
14
डरावना मंजर:  चाचा का हाथ थामे-थामे मौत में मुंह में समा गए भाई-बहन, खून से रच गईं मासूमों की किताबें


दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट टोंक शहर के शहर की जिंसी रोड पर हुआ। जहां रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मासूम बच्चे तीन साल का अक्षत उर्फ कान्हा और 7 साल की साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चला रहे बच्चों के चाचा  नितेश (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

24


राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि बच्ची साक्षी का सिर ट्रैक्टर के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गया। उसके सिर के कई टुकड़े हो गए। जबकि बच्चे का भी पत्थर से टकराने बाद सिर फट गया। दोनों बच्चे चाचा के साथ कोचिंग जाने के लिए निकले थे। वह घर से ही कुछ दूर पर पहुंचे ही थे कि टैक्टर ने उनको टक्कर मार दी।

34


घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जहां मासूमों के शव कब्जे में लेकर हादसे में घायल नितेश को अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया जाता है कि नितेश की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

44


जब इस हादसे  के बारे में नितेश के परिवारवालों को पता चला तो  कोहराम मच गया। भागते हुए बड़ी संख्या में परिजन विलाप करते अस्पताल पहुंचे। बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार यही कह रहे थे कि उनकी दोनों संताने इस हादसे में चले गए। अब वह किसके सहारे जिएंगे। हमारे से तो दोनों चिराग ही बुझ गए।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories