दरअसल, यह भयानक हादसा शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे के जयपुर-अजमेर हाइवे के दूदू थाना क्षेत्र के दांतरी गांव के पास हुआ। जहां ट्रेलर नसीराबाद से 300 सिलेंडर भरकर धौलपुर की तरफ आ रहा था। अचानक ब्रेक गने से ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर एक-एक करके फटते रहे। आलम यह हुआ कि हादसे के चलते 5 किलोमीटर वाहनों का जाम लग गया।