जयपुर. राजस्थान में एक दिल दहला देने बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जयपुर-अजमेर हाइवे पर जा रहे एक एलपीजी गैस के सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते एक एक करके सिलेंडर फटने लगे। धमाके की आवाज 20 किलोमीटर तक सुनाई दी। करीब 30 से ज्यादा गांव के लोग दहशत में आ गए, लोग बच्चों को लेखर खेत की तरफ भागने लगे। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने करीब दो किमी के गांव को खाली कर दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोगों की हालत गंभीर है।