इस बकरे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि उसमें नर और मादा दोनों के अंग विकसित हैं। मालिक ने जब बकरे को पशु डॉक्टर रामअवतार सिंघल को दिखाया तो वह भी हैरान हैं। उनका कहना है कि इस तरह का केस लाखों में एक होता है। साथ ही डॉक्टर ने कहा-इसके दूध से कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन हो सके तो गर्म दूध ही उपयोग करना चाहिए।