लाखों में एक है यह बकरा, दूर-दूर से इसको देखने आते हैं लोग..खासियत जान डॉक्टर भी हैं हैरान

जोधपुर, देश में 1 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी, इस दिन लाखों बकरों की कुर्बानी दी जाती है। लेकिन राजस्थान में एक बकरा इस समय सबके आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। क्योंकि यह कोई आम बकरा नहीं, बल्कि ये रोज बकरियों की तरह दूध देता है। जिसको बकरे के मालिक का पूरा परिवार इस दूध को पीता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 6:57 PM
15
लाखों में एक है यह बकरा, दूर-दूर से इसको देखने आते हैं लोग..खासियत जान डॉक्टर भी हैं हैरान

दरअसल,  हैरान कर देने वाला यह मामला धौलपुर जिले के गुर्जा गांव का है, जहां एक बकरा बकरी के हार्मोन विकसित होने के चलते सुबह-शाम एक-एक लीटर दूध देता है। बकरा मालिक राजवीर ने इस मामले की पुष्टि की है।

25

बकरा मालिक राजवीर का कहना है कि वह जब उससे दूध निकालता है तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है। कोई उसका वीडियो बनाता है तो कोई उसके फोटो खींचता है। राजवीर ने आज से करीब डेढ़ साल पहले इस बकरे को  जानवरों के मेले से  महज ढाई हजार रुपए में खरीदा था। जब इसकी उम्र करीब दो माह थी।

35

इस बकरे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि उसमें नर और मादा दोनों के अंग विकसित हैं। मालिक ने जब बकरे को पशु डॉक्टर रामअवतार सिंघल को दिखाया तो वह भी हैरान हैं। उनका कहना है कि इस तरह का केस लाखों में एक होता है। साथ ही डॉक्टर ने कहा-इसके दूध से कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन हो सके तो गर्म दूध ही उपयोग करना चाहिए।
 

45


इस गांव में आसपास के तमाम लोग अनोखा बकरा देखने के लिए पहुंच रहे हैं, पूरे जिले में बकरे का दूध देना उनके लिए आश्चर्यचकित करने वाला।

55

बकरा मालिक राजवीर का कहना है कि इसको खरीदने के लिए रोज कई लोग आते हैं, लेकिन मैं इसको बेचने को तैयार नहीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos