नाबालिग प्रेमी जोड़े के शव घर से दूर एक खेत में कुए में मिले हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहले दोनों ने जहर खाया, लेकिन वह बच गए। इसके बाद उन्होंने कुए में छलांग लगा दी।मंगलवार देर शाम खेतों में चरवाहों ने जब पानी में तैरते शव देखे तो गांववालों और पुलिक को बुलाया। इसके बाद शव बाहर निकाले गए और पूरे मामले की पड़ताल की गई।