श्रवण अंधेरे कमरे में बैठकर पीपल के पत्तों पर फोटो बनाते हैं। इसके लिए पहले फोटो मोबाइल में अपलोड करते हैं। कमरे की लाइट बंद कर उस मोबाइल पर पीपल का पत्ता रखते हैं। उसके बाद मोबाइल की रोशनी में पेन से फोटो की मार्किंग करते हैं। उसके बाद उसे कटर से काट कर फोटो का रूप देते हैं। उन्होंने अपने कमरे को अभी तक बनाए गए सैकड़ों महापुरुषों, भगवान के फोटो से सजा रखा है। इसके साथ ही एक बुक में भी कई कलाकृतियों को सुरक्षित रखे हुए हैं।