स्विमिंग पूल में DSP और महिला कांस्टेबल ने किया गलत काम, बच्चे के सामने बिना कपड़े की सारी हदें पार

Published : Sep 09, 2021, 02:13 PM IST

अजमेर. राजस्थान पुलिस का चेहरा शर्मसार करने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां डीएसपी  अफसर और महिला कांस्टेबल स्विमिंग पूल में नहाते हुए अश्लील हरकतें कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि दोनों गंदे काम में इस तरह मशगूल थे कि उनको पूल में नहाते हुए एक बच्चा भी नहीं दिखा। वह बच्चे के सामने ही शर्मनाक हरकतें करते रहे। पढ़िए कैसे दोनों बच्चे के सामने करते रहे सारी हदें पार...  

PREV
15
स्विमिंग पूल में DSP और महिला कांस्टेबल ने किया गलत काम, बच्चे के सामने बिना कपड़े की सारी हदें पार

दरअसल, 2 मिनट 38 सेकंड के इस वीडियो में सारी हदें पार करने वाले पुलिस अधिकारी  हीरालाल सैनी हैं। जो कि अजमेर जिले के ब्यावर में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। उनके साथ जो महिला दिख रही है, वह अफसर के साथ काम करने वाली लेडी कांस्टेबल है। दोनों के साथ एक बच्चा भी पूल में नहाता दिख रहा है जो कि महिला कांस्टेबल का है।

25

डीएसपी और महिला कांस्टेबल स्विमिंग पूल में दोनों के तन पर कोई कपड़ा नहीं है। वह नग्न अवस्था में अश्लीलता की सारी हदों को पार करते  रहे। एक-दूसरे से लिपटते हुए भी दिखाई दिए। शर्म करने वाली बात है कि वहीं पूल में सिपाही का 6 साल का बेटा भी है जो कि गुब्बारे से खेल रहा था। उन्होंने उसे भी नजर अंदाज कर दिया।
 

35

बता दें कि अब महिला कांस्टेबल पति की शिकायत पर राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेडी सिपाही और  पुलिस अधिकारी निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। 

45


लेडी कांस्टेबल के पति ने बताया कि 2001 में कुचामन सिटी की रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी और 2008 में उसकी नौकरी राजस्थान पुलिस में लग गई थी। 2015 को उनको एक बेटा हुआ। लेकिन उसका अश्लील वीडियो सामने आने के बाद परिवार की बदनामी हुई हुई। कई लोगों ने इस वीडियो का स्टेटस तक पर लगाया हुआ है।

55

शर्मनाक कांड को अंजाम देने के बाद डीएसपी साहब ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो पूरी तरह से फेक है। किसी ने मुझे बदनाम करने के उद्देशय से इसे वायरल किया है। कोई हमको इस तरह वीडिया बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। जबकि इस मामले की शिकायत महिला कांस्टेबल ने भी कराई है।

Recommended Stories