कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमानों को मिलेगा सीक्रेट कोड, इसी से एंट्री और खातिरदारी होगी, जानें और क्या खास

सवाई माधोपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) की शादी की तैयारियों के बारे में इन दिनों हर जगह चर्चे हैं। हर कोई इनके स्पेशल इवेंट की जानकारी रखना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार्स अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ये जोड़ा 9 दिसंबर को राजस्थान (Rajasthan) के सवाईं माधोपुर (Sawai madhopur) में शाही शादी करेगा। हालांकि राजस्थान जाने से पहले मुबंई (Mumbai) में कोर्ट मैरिज किए जाने की खबर है। फिलहाल, राजस्थान में शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इवेंट कंपनियों ने शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी कर ली है। आईए जानते हैं इस शादी और क्या खास होगा, किस तरह की गई तैयारियां...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 8:42 AM IST / Updated: Nov 29 2021, 02:17 PM IST

110
कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमानों को मिलेगा सीक्रेट कोड, इसी से एंट्री और खातिरदारी होगी, जानें और क्या खास

टाइगर सफारी की तैयारियां भी पूरी...
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में शादी में आने वाले मेहमानों को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो गई हैं। खास बात ये है कि शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा, इसके लिए मेहमानों को लेकर खासी तैयारी है। शादी का वेन्यू भी फाइनल किया जा चुका है। 

210

मेहमानों की लिस्ट फाइनल
सवाई माधोपुर के आलीशान रिसोर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में विक्की और कैटरीना सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। रस्में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच होंगी। बॉलीवुड के इस कपल की शादी में कौन-कौन मेहमान आने वाले हैं, ये भी फाइनल हो गया है। 

310

मेहमानों को बताए गए कोड
करीब 200 मेहमान ये शादी अटेंड करेंगे। इन सभी मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए जाएंगे। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे। हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से शादी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
 

410

ताकि मेहमानों की जानकारी पब्लिक ना हो...
सभी स्पेशल मेहमानों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके लिए होटल ने सभी गेस्ट को नाम की जगह कोड आवंटित किए हैं। इन कोड के अनुसार, होटल के रूम सर्विस से लेकर गेस्ट की सुरक्षा और बाउंसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे किसी को यह नहीं पता होगा कि किस रूम में कौन-सा गेस्ट रुका है।

510

इसी के साथ ही टाइगर सफारी भी इन कोड के अनुसार होगी। टाइगर सफारी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में कटरीना-विक्की के मैनेजर और इवेंट कंपनी की टीम ने रणथम्भौर में टाइगर सफारी भी की थी, जिसे बिल्कुल गोपनीय रखा गया था।

610

मेहमानों की एंट्री से लेकर एग्जिट तक का खास ख्याल
स्पेशल मेहमानों को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी। इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से मेहमान लेकर आएगी। इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार ये सभी मेहमान जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे। 

710

बता दें कि जोगी महल (फॉरेस्ट रेस्ट हाउस) रणथंभौर के जोन नंबर-3 में स्थित है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ 7 दिन रुके थे। जोगी महल एक झील के सामने स्थित है, जहां से वीआईपी वन्यजीवों को निहारते हैं।

810

ये मेहमान शामिल हो सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की की शादी में निर्देशक शशांक खेतान भी शामिल होंगे। शशांक ने हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म बनाई है। इसके अलावा, उन्होंने विक्की कौशल को बतौर हीरो फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में लिया है। इसके अलावा, करण जौहर भी शादी में शामिल होंगे। उनके साथ जोया अख्तर, फराह खान भी शादी अटेंड करेंगे। 

910

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा भी बेटी वामिका के साथ शादी में आएंगे। इस शादी में सलमान खान शामिल नहीं होंगे। वे उस समय यूएई के टूर पर होंगे। सलमान दबंग की शूटिंग में व्यस्त होंगे, लेकिन उनकी बहन अर्पिता खान शामिल होंगी।
 

1010

शादी में नो-फोन पॉलिसी रखी गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में शादी के दौरान नो-फोन पॉलिसी रखी गई है। यहां तक कि इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शादी में कोई भी मेहमान फोन लेकर ना आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में कैटरीना और विक्की का कहना है कि ‘यह उन दोनों के लिए एक बड़ा दिन है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि कोई ऐसी स्थिति न हो जहां सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो बिना उनकी जानकारी के लीक किए जा रहे हों।’ उन्होंने अपने खास दिन को स्पेशल बनाने के साथ प्राइवेसी भी सुनिश्चित करने के लिए एक टीम बनाई है।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos