कैट-विक्की की शादी में आएंगे PMO के अफसर, स्पेशल गेस्ट चंबल घाट पर करेंगे ब्रेक फास्ट-लंच, घूमने की भी तैयारी

मुंबई। फिल्म एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Vicky Kaushal Wedding) के चर्चे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। कैट और विक्की की इस शाही शादी में देश-विदेश से वीआईपी मेहमानों के अलावा, फिल्म इंडस्ट्री से साथी एक्टर-एक्ट्रेस और डायरेक्टर भी शामिल होंगे। इस लिस्ट में ब्यूरोक्रेसी भी शामिल है। अब बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि PMO के अफसर भी इस शादी में शामिल होंगे। सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) में 7 दिसंबर से शादी के प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे। यहां 2 दिन तक रस्में चलेंगी। 9 दिसंबर को ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। पूरे प्रोग्राम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। स्पेशल गेस्ट को घड़ियाल सफारी (Chambal Gharial Safari) कराई जाएगी। इसके साथ ही चंबल के घाट पर इनका ब्रेक फास्ट और लंच कराया जाएगा। जानिए इस शादी में और क्या खास तैयारियां हैं....

Udit Tiwari | Published : Dec 1, 2021 10:56 AM IST
19
कैट-विक्की की शादी में आएंगे PMO के अफसर, स्पेशल गेस्ट चंबल घाट पर करेंगे ब्रेक फास्ट-लंच, घूमने की भी तैयारी

VVIP मेहमान होंगे शामिल
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की को लेकर होटल और इवेंट कपंनी को जिम्मेदारी दी गई है। दोनों की शादी में स्पेशल गेस्ट में फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स, एक्टर, एक्टर्स के अलावा पीएमओ के अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
 

29

पीएमओ के अफसरों के लिए प्रोटोकॉल की प्रोसेस 
 सूत्रों के अनुसार, इसके लिए पीएमओ की ओर से राजस्थान के सवाई माधोपुर के कलेक्टर ऑफिस में प्रोटोकॉल देने के लिए संपर्क किया गया है। इसके साथ ही पीएमओ की ओर से कलेक्टर ऑफिस से रूट चार्ट भी मांगा है। कैटरीना की शादी में शिरकत करने पीएमओ के 5 अधिकारी सवाई माधोपुर पहुंचेंगे। 

39

चंबल के घाट पर ब्रेक फास्ट और लंच
शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट को रणथम्भौर टाइगर सफारी (Ranthambore Tiger Safari) के साथ घड़ियाल सफारी भी करवाई जाएगी। इसके लिए होटल सिक्स सेंसे के मैनेजमेंट ने सवाई माधोपुर के चंबल घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इसके लिए मैनेजमेंट ने यहां पर ब्रेक फास्ट और लंच के लिए टेंट लगाने के निर्देश दिए हैं।

49

पाली घाट पर होगी सफारी
अब चंबल घड़ियाल सफारी कराने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हालांकि, होटल मैनेजमेंट की तरफ से अब तक गेस्ट की लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है। बता दें कि चंबल घड़ियाल सेंचुरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थित है। सवाई माधोपुर के पाली घाट पर घड़ियाल सफारी कराई जाती है। 

59

6 दिसंबर को आ जाएंगे दोनों के परिवार
ये शादी बेहद रॉयल होने वाली हैं जिसमें राजस्थानी परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी। कैट और विक्की का परिवार 6 दिसंबर को सवाई माधोपुर के होटल में चेक-इन कर लेगा, जिसके बाद ये सभी 11 दिसंबर को यहां से चेक-आउट करेंगे। शादी की रस्में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेंगी।

69

जिस सूइट में रुकेगा कपल, उसका एक रात का चार्ज  7 लाख रुपए
कैटरीना और विक्की ने रिजॉर्ट का सबसे महंगा सुइट ‘राजा मान सिंह’ को बुक किया है। इस सूइट में एक रात गुजारने के लिए 7 लाख रुपए चुकाने होते हैं। फोर्ट में इस रेंज के सिर्फ दो ही सूइट हैं। 

79

अन्य सूइट में एक रात का 4 लाख रुपए चार्ज
इसके बाद जो सूइट आते हैं उनमें एक रात के लिए 4 लाख रुपए चार्ज है। इसके अलावा कमरों की बात करें तो उसके लिए एक रात का किराया एक लाख रुपए है। कैट और विक्की जिस सूइट में रुकेंगे उसके साथ एक प्राइवेट गार्डन और शानदार स्विमिंग पूल भी हैं। 

89

100 बाउंसर्स संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
इस शाही शादी को देखते हुए सिक्स सेंस रिजॉर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के एरिया में 100 बाउंसर्स को तैनात किया जाएगा। ये सभी 5 दिसंबर को ही वेन्यू पर पहुंच जाएंगे। 

99

बाउंसर्स के लिए अलग से व्यवस्था
इन बाउंसर्स के रहने के लिए मीना धर्मशाला को बुक किया गया है, जबकि वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस के जवान भी वहां तैनात रहेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos