सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) का खाटूश्याम जी (Khatushyamji) का दरबार..फाल्गुन माह में श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। बाबा खाटूश्यामजी सज-धजकर रथ पर नगर भ्रमण के लिए निकले हैं। बाबा श्याम के इस नीले घोड़ों वाले रथ को खींचने और उनकी एक झलक पाने अटूट श्रद्धा के साथ भक्तगण पहुंचे हैं। इधर खाटूश्यामजी का लक्खी मेले में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। 6 मार्च से शुरू हुए इस मेले में अब तक 30 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। आज एकादशी के मौके पर यहा श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होनी थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए इसे रद्द कर दिया। तस्वीरों में देखिए बाबा खाटूश्यामजी का अद्भुद दरबार और भक्तों की अटूट श्रद्धा...