पास में रहने वाले परिजनों को जैसे ही हादसे की खबर लगी वह भी मौके पर पहुंचे। बिलख-बिलखकर रोने लगे, उन्होंने बाताया कि अनिल मानसिक रुप से बीमार रहता था। वह किसी की बाद नहीं सुनता था, हम लोगों ने कई बार घर में आखबर, कबाड़ रखने का मना किया था, लेकिन वो फिर भी नहीं माने।