सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना
बता दें कि जय उपाध्याय नेशनल हाईवे विभाग में आईसीटी मैनेजर पद हैं। उन्होंने आजतक से बीतचीत के दौरान बताया कि जब दो बजे के आसपास मुझे हल्का सा ऐसा लगा जैसे कोई जीव-जंतू मेरे पास है, तो में घबराकर उठ गया। चादर उठाकर दूर फेंका तो पता चला कि एक कोबरा सांप फन फैलाकर बैठा हुआ था। वह मेरी तरफ आने लगा, किसी तरह मैं जान बचाकर मंदिर में अंदर चला गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।