दरअसल, यह घूंसखोर अफसर का नाम कल्पेश जैन है, जो कि सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील में तहसीलदार है। बुधवार शाम ACB की टीम ने भांवरी के में रेवेन्यू इंस्पेक्टर (RI) पर्बत सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसने पूछताछ में खुलासा किया था कि यह पैसा उसने तहसीलदार कल्पेश जैन के कहने पर लिया है। जिसके बाद ACB टीम उसके घर पहुंची हुई थी।