जयपुर. पिछले एक सप्ताह से अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते ठंड का कहर देश के अधिकांश हिस्सों में दिखने लगा है। कई राज्यों में तो इस दौरान बारिश भी हुई तो कहीं ओले भी पड़े। वहीं राजस्थान में घने कोहर ने डेरा डाल लिया है। सर्द हवाओं के साथ अब पूरे राज्य में पारा तेजी से लुढ़क रहा है। कई इलाकों में तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट हुई। मंगलवार से चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन और गलन बढ़ा दी है। जिसके चलते बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। आलम यह था कि लोग कई घंटो तक आग के सामने बैठे रहे। इतना ही नहीं कई घरों में तो पूरी रात अलाव जलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी मध्य प्रदेश में रातें और ठंडी होंगी। बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा जारी रहेगा। गुजरात में 17 से 19 दिसंबर के बीच ठंड और बढ़ सकती है। झारखंड़ में भी सर्दी जारी रहेगी। कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी के चलते सर्दी बढ़ रही है।