राजस्थान में आंधी-तूफान : 70 किमी की स्पीड से चली हवाएं, नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात में दिखा दिन सा नजारा

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में बीती रात तेज-आधी और तूफान आया। 70 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलीं। तेज अंधड़ के कारण काफी नुकसान भी  हुआ है। नाहरगढ़ पहाड़ी के आसपास भी तूफान ने कई पेड़-टीनशेड को उखाड़ दिया। यहां पहाड़ी पर बिजली चमकने का ऐसा नजारा बना, मानो आधी रात को ही दिन हो गया हो। कई जगहों पर बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिला। रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आने से गर्मी से लोगों को निजात मिली। बूंदा-बांदी से मौसम काफी सुहाना हो गया। लोगों ने राहत की सांस ली। आंधी-तूफान के बीच नाहरगढ़ पहाड़ी की तस्वीरें देखिए... 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2022 3:24 AM IST

15
राजस्थान में आंधी-तूफान : 70 किमी की स्पीड से चली हवाएं, नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात में दिखा दिन सा नजारा

जयपुर में भी करीब 70 किमी के आसपास से तेज हवाएं चलने से आसमान में धूल-मिट्‌टी की स्थिति बन गई। राजधानी में कई सालों के बाद बीती रात ऐसा अंधड़ आया कि सब कुछ उड़ा ले गया। रात के साढ़े दस बजे लगभग पूरे शहर में ऐसी बिजली कड़की मानों सुबह हो रही हो।

25

नाहरगढ़ पहाड़ी पर स्थित नाहरगढ़ किले के नजदीक तो बिजली की चमक ने ऐसा नजारा दिखाया, मानो रात नहीं दिन हो गया है। कई बार तेज धमाकों के साथ बिजली कड़की और सेकेंड के कुछ हिस्से के लिए ही रात में ही सुबह की तरह उजाला हो गया।

35

देर रात एक बजे तक जयपुर, जयपुर शहर, अलवर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ समेत 20 से भी ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान के बीच हल्की बारिश हुई। जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बारिश का दौर करीब एक घंटे रुक रुक कर चला। 

45

इस बीच जयपुर के वॉल सिटी इलाके में और जवाहर नगर कच्ची बस्ती की ओर, आगरा रोड कच्ची बस्ती, मुरलीपुरा, सांगानेर समेत सात जगहों पर पेड़ उखड़ गए। होर्डिंग्स नीचे आ गिरे। हसनपुरा क्षेत्र में तेज अंधड के कारण बाइक फिसली और बाइक सवार दो लोग मामूली चोटिल भी हुए। गनीमत रही कि जयपुर शहर में किसी तरह का बड़ा हादसा अंधड के बाद नहीं हुआ।

55

इससे पहले मौसम विभाग में राजस्थान के कुछ जिलों में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी अंधड और  हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट घोषित किया था। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर , उदयपुर, कोटा, भरतपुर , अजमेर संभाग के कई जिलों में 48 घंटों के दौरान आंधी अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है और इसमें ओलावृष्टि भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में पहले आया आंधी-तुफान, फिर हुई झमाझम बारिश, सुहाने मौसम से खिल उठे लोगों के चेहरे

इसे भी पढ़ें- इन 10 राज्यों के लिए खुशखबर: यहां होगी झमाझम बारिश, लेकिन तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले भी, पढ़िए मौसम रिपोर्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos