मकान ढहने से परिवार मलबे में दबने वालों की पहचान मीरा (40), तमन्ना (9), महेंद्र (35), अनिता (32), दीपिका (7), कान्हा (5) पूसी (खुशी) (10) की मौत हो गई। हादसे की मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पहुंची, लोगों को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी से खुदाई कराई गई। जिसके बाद शव बरामद किए गए। मौके पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और एसपी शिवराज मीणा भी पहुंचे हुए थे।