गणेश के साथ पढ़ने वाले बच्चे सहमे हुए हैं। उसके साथ पढ़ने वाली 7वीं क्लास की एक लड़की ने स्कूल जाने से ही मना कर दिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि उस दिन उनकी बेटी रोते हुए स्कूल से घर आई तो, उसकी मां का भी आंखें भर आई। फोन पर बेटी ने कहा कि, पापा- हमारे साथ पढ़ने वाले गणेश की टीचर मनोज ने पटक-पटक कर पिटाई की, वो मर गया। पापा मैं उस स्कूल में नहीं जाऊंगी।