भाई सोचता रहा गर्भवती बहन बुआ के घर गई होगी, सुबह रो पड़ा परिवार

Published : Jul 23, 2019, 02:07 PM ISTUpdated : Jul 23, 2019, 02:26 PM IST

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गनोड़ा में एक गर्भवती महिला की रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटनास्थल के पास से पुलिस को कुछ चिट्ठियां मिलीं। इसमें से एक में किसी नटवर का नाम लिखा मिला।

PREV
12
भाई सोचता रहा गर्भवती बहन बुआ के घर गई होगी, सुबह रो पड़ा परिवार
बांसवाड़ा. गनोड़ा के मोटागांव थाने के बूढ़ा और बस्सी आड़ा गांव के बीच सोमवार को एक गर्भवती महिला का शव मिला है। पुलिस को आशंका है कि महिला का रेप के बाद मर्डर किया गया। महिला की हत्या गला दबाकर की गई। पुलिस ने जब स्नीफर डॉग को बुलाया, तो वो करीब एक किमी तक दौड़कर बूढ़ा गांव के पास एक नहर के निकट जाकर रुक गया। पुलिस को मौके से कुछ चिट्ठियां मिली हैं। एक चिट्ठी पर किसी नटवर नाम के आदमी का मोबाइल नंबर मिला। पुलिस इसी अहम सुराग के आधार पर मामले को सुलझाने में लगी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी सालभर पहले खैरवा गांव में हुई थी। लेकिन पति से पटरी न बैठ पाने से वो मायके में आकर रह रही थी।
22
मृतका के भाई ने बताया कि वो रोज मजदूरी करने गनोड़ा जाती थी। इस रविवार के वो घर से तो निकली, लेकिन लौटी नहीं। वह कई बार बामनपाड़ा में अपनी बुआ के घर रुक जाती थी। इसलिए परिवारवालों ने समझा कि वो बुआ के घर चली गई होगी। सोमवार को गांववालों ने पुलिस को लाश पड़ी होने की सूचना दी। पुलिस को आशंका है कि मृतका का पहले गला दबाया गया, फिर उसी की चुन्नी से भी गला घोंटा गया।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories