कार की भीषण टक्कर से हवा में उछलकर कार की बॉडी में फंसकर कई फीट घिसटता चला गया मासूम

अलवर, राजस्थान. गाड़ियों की स्पीड अकसर दुर्घटनाओं की वजह बनती है। दिल दहलाने वाला यह हादसा भी यही दिखाता है। हाईवे किनारे खेल रहे मासूम को सरकारी अफसर की कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो हवा में उछलकर गिरा और फिर कार के साथ ही कई फीट घिसटते चला गया। यह हादसा भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे रोड पर नानगहेडी गांव में गुरुवार को हुआ। गाड़ी तिजारा एसडीएम खेमाराम की थी। 7 साल का हिमांशु दोपहर करीब 3 बजे अपनी दादी के साथ खेल रहा था। तभी बच्चा डिवाइडर से अचानक सड़क पर कूद पड़ा। लिहाजा कार का ड्राइवर स्टीयरिंग नहीं संभाल सका और हादसा हो गया। बच्चा कार में फंस गया था। उसे गांववालों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। आगे देखें ऐसे ही कुछ अन्य हादसे और लें सबक...

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 3:49 AM IST

111
कार की भीषण टक्कर से हवा में उछलकर कार की बॉडी में फंसकर कई फीट घिसटता चला गया मासूम

अलवर का यह हादसा अलर्ट करता है। बच्चे नादान होते हैं। उन्हें नहीं मालूम होता है कि सड़क पर खेलना कितना खतरनाक होता है, लेकिन बड़ों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

आगे पढ़ें चुपके से ताऊ की कार लेकर बिना घरवालों को बताए ड्राइविंग सीखने निकले 3 दोस्त, दर्दनाक हुआ अंजाम

211

शिवपुरी, मध्य प्रदेश. यह मामला कुछ दिन पहले सामने आया था। इस तस्वीर में दिखाई दे रहा 18 साल का साकेत झा आदर्श नगर में रहता था। वो बिना बताए अपने ताऊ पुरुषोत्तम की इको स्पोर्ट्स कार लेकर ड्राइविंग सीखने निकला था। इसके बाद उसने अपने दो अन्य दोस्तों संजय कुशवाह (20) और प्रणव मिश्रा (15) को भी फोन करके बुला लिया। अचानक कार बेकाबू हुई और यह हादसा हो गया। हादसे में साकेत चट्टानों के बीच फंस गया था। वहीं, एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही प्रणव दूर जा फिंका। वहीं, संजय की मौत हो गई थी। तीनों दोस्त 10वीं पास करके 11 वीं में आए थे।  आगे देखें ऐसे ही कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

311

यह एक्सीडेंट पिछले दिनों राजस्थान के बाड़मेर में सामने आया था। ओवरटेक करके आगे निकलने के चक्कर में SUV सामने से आ रही बस में जा धंसी थी। इस हादसे में दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक डॉक्टर, बाकी मरीज थे। हादसा इतना भीषण था कि SUV में फंसे लोगों को बाहर निकालने क्रेन की मदद लेनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार SUV ने जैसे ही किसी वाहन को ओवरटेक किया, सामने से बस आ गई। आगे पढ़िए कुछ अन्य हादसों की कहानियां..

411

यह तस्वीर राजस्थान के सिरोही से 5 किमी दूर हुए हादसे की है। पिछले दिनों ऑटो और कैंपर के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई। हादसा एक बंदर के कारण हुआ था। ऑटो के सामने अचानक एक बंदर कूद पड़ा। उसे बचाने ऑटोवाले ने उसे साइड में रोकना चाहा, तभी तेज रफ्तार कैंपर उस पर आकर चढ़ गया। आइए देखते हैं हादसों की कुछ तस्वीरें..ताकि गाड़ी चलाते समय आप सचेत रहें...

511

चित्तौड़गढ़, राजस्थान.  यह हादसा कपासन में पिछले दिनों हुआ। 19 साल के हरीश के पिता चमनलाल को कहीं जाना था। हरीश उन्हें बस में बैठाकर घर लौटने लगा। तभी रास्ते में राशमी निवासी सलमा उसे मिली। उसका पति उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वो पैसों का इंतजाम करने गांव आई थी। जब उस पता चला कि बस निकल गई है, तो उसने हरीश से मदद मांगी। हरीश उसे बाइक पर बैठाकर वापस बस पकड़ने दौड़ा पड़ा। तभी आगे जाकर बाइक बस की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

611

यह तस्वीर झारखंड के रामगढ़ की है। यह ट्रक सरायकेला से आ रहा था। ट्रक में सरिये लदे हुए थे। चुटूपालू घाटी पर ड्राइवर स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा। ट्रक वहां एक पुलिया से टकरा गया। इस टक्कर में ट्रक को इतना जोरदार झटका लगा कि उसमें लदे सरिये केबिन को तोड़कर आर-पार हो गए। वे अपने साथ ड्राइवर और क्लीनर को भी धकेलते हुए बाहर ले गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की सरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

711

यह तस्वीर पंजाब के बठिंडा की है। यह हादसा डबवाली रोड पर गणपति एन्क्लेव के पास हुआ। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कारवाले को संभलने का मौका नहीं मिला। कार सीधे ट्रक में जा धंसी। हादसे में रामपुरा की कलगीधर कॉलोनी के रहने वाले गुरमीत सिंह(52) और बेअंत सिंह (42) की मौत हो गई। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

811

यह तस्वीर पंजाब के जालंधर की है। हादसा इसी 10 जून का है। इसमें बेकाबू हुआ एक गैस टैंकर कार पर पलट गया था। इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही, एक महिला टीचर पिचकी कार में फंस गई। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

911

हजारीबाग, झारखंड. 27 साल का यह युवक चूरचू थाना क्षेत्र स्थित लाराबलीडीह अपनी ससुराल जा रहा था। जल्द पहुंचने के चक्कर में वो यह तक ध्यान नहीं दे सका कि रोड किनारे खंभा है। उसकी बाइक सीधे खंभे से जा टकराई और मौत हो गई। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

1011

यह तस्वीर पुणे-सोलापुर हाईवे पर लोनी-कालभोर के पास 20 जुलाई, 2019 को हुआ था। इस कार में 9 स्टूडेंट बैठे थे। इनमें से कोई नहीं बचा था। आगे देखिए एक अन्य तस्वीर....

1111

यह तस्वीर झारखंड के सिमडेगा की है। यहां तेज स्पीड बलेनो कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय चंद्रशेखर प्रधान दुबई में काम करता था। वो भारत लौटा था। रांची एयरपोर्ट पर उसे लेने 25 वर्षीय मनीष नाग पहुंचा था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos