एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सुबह सज-धज के निकले..रात में खून से सनी मिली लाशें..

भीलवाड़ा. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मारे जाने वालों में 7 तो एक ही परिवार के थे। इनमें उनकी एक तीन साल की मासूम बच्ची भी शामिल है।  दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट भीलवाड़ा जिले के बिगोड़ इलाके में सोमवार देर रात 9 बजे हुआ। जहां तेज रफ्तार बस और क्रूजर जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि जीप का आधा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं इस हादसे में 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 12:40 PM / Updated: Feb 11 2020, 01:15 PM IST
16
एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सुबह सज-धज के निकले..रात में खून से सनी मिली लाशें..
जानकारी के मुताबिक, जीप में सवार 15 लोग मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के संधारा गांव के रहने वाले हैं। ये लोग भीलवाड़ा अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर वापस अपने घर लोट रहे थे।
26
अस्पताल में भर्ती एक युवक ने बताया कि वह लोग त्रिलोक पंडित की बहन के घर भीलवाड़ा में गए थे। हम शादी समारोह में बुआ के लिए मायरा लेकर आए थे।
36
घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने बताया कि हादसा बहुत खतरनाक था। कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ चुके थे। मृतकों की लाशें उसमें फंसी हुईं थीं। जिनको निकालने में करीब दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगा।
46
ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग नए कपड़े पहने हुए थे। लेकिन उनके उपर खून ही खून बह रहा था। जो लोग जिंदा बचे थे वह बुरी तरह चीख रहे थे।
56
राजस्थान के  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा- दुर्घटना में घायल लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। मैंने इस मामले को देख रहे अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
66
हादसे की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर कलेक्टर राजेंद्र भट्ट व एसपी हरेंद्र महावर मौके पर पहंचे। इसके बाद घायलों का इलाज सही से हो सके इसके लिए वो रात एक बजे तक हॉस्पिटल में ही बैठ रहे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos