उदयपुर पहुंची सारा अली खान: शेयर की पूल में नहाने से लेकर लेक किनारे की खूबसूरत तस्वीरें..आप भी देखिए

Published : Oct 06, 2021, 03:44 PM ISTUpdated : Oct 06, 2021, 03:46 PM IST

उदयपुर : बॉलीवुड की सिंबा गर्ल यानि एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)इन दिनों राजस्थान के उदयपुर (udaipur)में वेकेशन मना रही हैं। सारा उदयपुर में अपने स्टे को खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में सारा को उदयपुर में लेक किनारे बैठे देखा जा सकता है। अपने इस ट्रिप के दौरान सारा पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं। सारा सोमवार को नीमच माता मंदिर और एकलिंगजी के दर्शन के लिए गई थीं। मंगलवार को सारा ने बोहरा गणेश जी, जगदीश मंदिर और एक महादेव मंदिर के दर्शन किए। देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें...  

PREV
15
उदयपुर पहुंची सारा अली खान: शेयर की पूल में नहाने से लेकर लेक किनारे की खूबसूरत तस्वीरें..आप भी देखिए

पनी इस ट्रिप के दौरान सारा ने उदयपुर के पांच प्रमुख मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा-अर्चना की। सारा अक्सर मंदिर दर्शन के लिए जाती रहती हैं। सोमवार को उन्होंने नीमच माता मंदिर के दर्शन किए।

25

मंगलवार को सारा ने गणेश जी, जगदीश मंदिर और एक महादेव मंदिर के दर्शन किए। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने साझा की। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
 

35

सारा मेवाड़ के आराध्य श्रीएकलिंगनाथजी मंदिर पहुंची थी। निजी सुरक्षा गार्ड के साथ दर्शन करने आई सारा कार से उतरते ही मंदिर के अंदर चली गईं। पांच मिनट तक सार एकलिंगनाथ प्रभु के सामने जोड़कर खड़ी रही। इसके बाद सारा ने मंदिर की खूबसूरती को निहारा। फोटो भी क्लिक कराया

45

ट्रिप के दौरान सारा लेक किनारे की फोटो भी शेयर की, जिसमें वे बेहद खूबसूरत सफेद और पर्पल रंग का कुर्ता पहने हुई हैं। सफेद दुपट्टे और चांदी की झुमकियां सारा की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।

55

ट्रिप के दौरान सारा ने स्विमिंग पूल में भी डुबकी लगाई। इस पल की फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। 
 

Recommended Stories