दिल दहलाने वाले हादसे: और यूं लगा जैसे किसी ने बम फोड़ दिया हो..दूर तक सुनाई पड़ा धमाका

Published : Nov 12, 2020, 12:01 PM ISTUpdated : Nov 12, 2020, 06:02 PM IST

अजमेर/रेवाड़ी. राजस्थान. जरा-सी लापरवाही हादसों को कैसे जन्म देती है..ये तस्वीरें यही दिखाती हैं। पहली तस्वीर अजमेर जिले के रूपनगढ़ में गुरुवार सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर के बाद की है। इस हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर हरियाणा के रेवाड़ी निवासी 35 साल के वासु सिंह राजपूत की मौत हो गई। जबकि घायल क्लीनर की पहचान हरियाणा धानोद निवासी सुनील हरिजन के रूप में की गई है। दूसरे ट्रक ड्राइवर और उसके क्लीनर को कोई चोट नहीं आई। यह हादसा किशनगढ़ रोड स्थित गैस गोदाम के पास हुआ। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

PREV
18
दिल दहलाने वाले हादसे: और यूं लगा जैसे किसी ने बम फोड़ दिया हो..दूर तक सुनाई पड़ा धमाका

हेडकांस्टेबल जितेन्द्र सिंह और सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों ट्रक आमने-सामने से टकराए थे। इससे दोनों के केबिन तहस-नहस हो गए। हादसा इतना भीषण था कि एक धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई पड़ी। हादसे में दूसरे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट आईं। आगे पढ़ें-खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए

28

जयपुर, राजस्थान.  शुक्रवार 6 नवंबर को अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर इन दो लड़कियों ने 100 की स्पीड से अपनी ऑडी कार से इस युवक को उड़ा दिया था। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि युवक 30 फीट हवा में उछलकर दूर एक दुकान की छत पर जाकर गिरा था। मृतक माड़ाराम रैबारी जोधपुर के बाजवा गांव से 350 किमी दूर जयपुर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में शामिल होने आया था। गरीब परिवार का माड़ाराम कुछ बनकर अपने घर की आर्थिक स्थित संभालना चाहता था, लेकिन एक टक्कर से सब बिघर गया।  (इन्हीं लड़कियों ने माड़ाराम को अपनी ऑडी से टक्कर मारी थी)

38

माड़ाराम की मौत की खबर सुनकर जयपुर पहुंचे भाई प्रकाश ने बताया कि वो 4-5 साल से जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जयपुर में उसकी बहन की ससुराल है। वो उसी के संग रहता था। कोचिंग की फीस के लिए मां ने अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे। एक खेत तक बेच दिया था। 
(अपने भाई की मौत पर बिलखता प्रकाश)

48

लड़कियां अपनी ऑडी 100 की रफ्तार से चला रही थीं। उन्होंने पीछे से माड़ाराम का इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो 30 फीट हवा में उछलकर सड़क के पास बनी दो मंजिला दुकान की छत पर जाकर गिरा। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

58

माड़ाराम को टक्कर मारने के बाद कार एक पोल से जा टकराई। पोल भी उखड़कर अजमेर रोड पर जा गिरा। पड़ी। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

68

इसी छत पर आकर गिरा था माड़ाराम। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

78

पुलिस ने कार ड्राइव कर रही नेहा नामक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक्सीडेंट के बाद एयरबैग खुलने से दोनों लड़कियों को कुछ नहीं हुआ। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

88

इसी कार ने ली माड़ाराम की जान। मौके पर मौजूद पुलिस।

Recommended Stories