सीकर : राजस्थान (Rajasthan) इन दिनों गर्मी की आंच में पूरी तरह तप रहा है। मानसून के इंतजार में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। इस बीच शेखावाटी यानी सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिले में किसानों के चेहरे टिटहरी पक्षी ने खिला दिए हैं। अंचल के अलग-अलग इलाकों में टिटहरी के अंडे देखने को मिल रहे हैं। जिन्हें किसान मानसून के लिए अच्छा मान रहे हैं। किसानों की माने तो टिटहरी के अंडे देने का अर्थ हमेशा से अच्छी बरसात का संकेत माना गया है। चूंकि अन्य सालों के मुकाबले ये अंडे इस बार ज्यादा देखे जा रहे हैं। ऐसे में भरपूर बरसात की संभावना है। जानिए इस परंपरागत तरीके से कैसे मानसून का मूड भांपते हैं किसान...