इधर, मौसम के जानकारों ने भी इस बार शेखावाटी सहित राजस्थान में अच्छी बरसात के संकेत दिए हैं। मौसम वैज्ञानिक जितेन्द्र सोनी का कहना है कि इस बार अलनीनो का असर नहीं है। गर्मी भी लंबी व भीषण पड़ी है। जिसका कारण पश्चिमोत्तर भारत, पाकिस्तान और ईरान में प्रतिचक्रवातीय दशाओं का होना है। इसका असर आने वाले दिनों में अच्छे मानसून के रूप में दिखने की संभावना है। जो 20 से 25 जून तक प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।