साल के पहले दिन दहला देने वाली तस्वीर: एक साथ खत्म हो गए 3 परिवार, सड़क पर बिछी लाशें देख हर कोई रोया

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीती शाम एक भीषण हादसा हुआ। हादसा भी इतना जबरदस्त कि एक दर्जन लोग काल के मुंह में चले गए। मरने वालों में 9 लोग जयपुर के सामोद जबकि तीन सीकर के सुंदरपुरा इलाके के हैं। इनमें कई पति-पत्नी तो कोई भाई बहन और कोई पति-पत्नी,पोती है। बरहाल आज इन सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 2, 2023 6:03 AM IST
16
 साल के पहले दिन दहला देने वाली तस्वीर: एक साथ खत्म हो गए 3 परिवार, सड़क पर बिछी लाशें देख हर कोई रोया

ऐसे आमने-सामने टकरा गए दोनों वाहन
दरअसल बीती शाम करीब 3:30 बजे सीकर के पलसाना खंडेला मार्ग पर गोरिया मोड़ पर पहले तो पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद दोनों वाहन सामने से आ रहे एक बड़े ट्रक में जा घुसे। घटना में अरविंद,पूनम, निक्कू,गोलू, अजय,विजय रेखा अनुराधा बीरबल जानकी निक्कू मिताली सहित कुल 12 लोगों की मौत हुई। जबकि करीब 11 लोग ही घायल हो गए।

26

सीएम से लेकर लोकसभा स्पीकर ने जताया दुख
 फिलहाल घटना के दो मेजर घायल जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती है। इस हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और सीएम अशोक गहलोत ने भी अपना शोक जताया। वहीं जिला कलेक्टर ने परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
 

36

इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह तक कांप गई
बीती शाम हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह तक कांप गई। इस घटना में अपने दो बेटे और एक बेटी को खोलने वाला कैलाश चंद अपनी पोती को गले लगा कर परिवार के लोगों को तलाशता रहा लेकिन जब उन्हें परिवार के लोगों के मरने की सूचना मिली तो वह भी बौखला गए और हिम्मत तोड़कर वहीं बैठ गए

46

दोनों सगे भाइयों की दो साल पहले हुई थी शादी
इस हादसे में जान गंवाने वाले दो सगे भाई विजय और अजय कबाड़ी का काम करते थे। दोनों की शादी दो साल पहले ही हुई थी। पिकअप गाड़ी भी दोनों भाइयों की ही खरीदी हुई थी। नई साल पर इन दोनों ने ही घूमने का प्रोग्राम बनाया था।

56

एक साथ होगा 9 लोगों का अंतिम संस्कार 
 इस हादसे में मरने वाले लोग तीन अलग-अलग परिवारों के हैं। वहीं घटना के बाद सामोद गांव में तो कोहराम सा मच गया है। आज वहां गांव में एक साथ 9 लोगों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

66

हादसे के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया। वहीं  4 साल का बच्चा ऋषभ मम्मी-मम्मी चीखता चिल्लाता रहा। क्योंकि इस भीषण हादसे में ऋषभ की मां अनुराधा की मौत हो चुकी है। लेकिन वह इस बात से बेखबर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos