जयपुर (राजस्थान). गांव में रहने वाली लड़की केवल गांव में ही रहेगी। घर का चूल्हा चौका करेगी। राजस्थान में सालों से चली आ रही इस परंपरा को तोड़ दिया है सीकर जिले की रहने वाली 28 साल की लड़की कंचन शेखावत ने। कंचन शेखावत विश्व की टॉप कंपनियों में से एक अमेज़न में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर कार्य कर रही है। इतना ही नहीं कंचन कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में भी शामिल है। भले ही कंचन अमेरिका में आज भी उनका अपनी मां की से जुड़ाव वैसा ही है जैसा पहले था।