अपने बेहतरीन परफार्मेंस पर पाया ये मुकाम, मंत्री नेता कर रहे तारीफ
अपने उम्दा प्रदर्शन के चलते पूजा का चयन पिछली साल जयपुर में आयोजित 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ। जिसके बाद इन्होने अपनी प्रेक्टिस में कोई कमी नहीं की उसी तरह मेहनत करती रही जिसके दम पर इस बार पूजा यूरोप में 22 जून से 3 जुलाई तक आयोजित हो रहे जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनी गई। वहां बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए देश व अपने राज्य का नाम ऊंचा कर रही है।
बेटी की इस सफलता पर बधाई दने वालों का तांता लगा हुआ है, जिनमें पूजा के रिश्तेदार के साथ वहां के अड़ोसी- पड़ोसी बधाई देने के लिए आ रहे है। तो वहीं राज्य सरकार के मंत्री-विधायक भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े- 8वीं पास मां के संकल्प से कामयाबी तक पहुंचे बेटा-बेटी, एक ही दिन एक बना IAS तो दूसरा IPS