सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में शनिवार देर रात को आए भयंकर तूफान ने जमकर तबाही मचा दी। तूफान का सबसे ज्यादा असर फतेहपुर कस्बे में देखने को मिला। जहां टावर, बिजली विभाग के पोल, पेड़, टिनशेड और होर्डिंग ताश के पत्त्तों की तरफ टूटकर नीचे गिर गए। इंटरनेट कंपनी का एक बड़ा टावर तो उड़कर एक मकान पर गिरा। जिससे तेज धमाके के साथ पूरे मकान में दरारें आ गई। सुबह उठकर देखा तो तबाही का मंजर हर ओर दिख रहा था। हर जगह पेड़, पोल, तार, होर्डिंग्ज और टेंट टूटे-बिखरे पड़े थे। तस्वीरों में देखिए आंधी-तूफान से तबाही का मंजर..