राजस्थान की बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, कारनामों ने उतरवा दी वर्दी, दुल्हन बनने से 2 दिन पहले हुई बदनाम

सिरोही (राजस्थान). सिरोही के बरलूट थाने में थानाधिकारी रहने के दौरान तस्करों को फरार करवाने के मामले में फरार चल रही बर्खास्त SI सीमा जाखड़ को रविवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी SI अपने ससुराल से पीहर जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बरलूट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तस्करी करने के मामले में दो तस्कर रमेश बिश्नोई और दिनेश विश्नोई को पकड़ा था। जिसे SI सीमा जाखड़ ने दोनों को ₹10 लाख लेकर फरार करवा दिया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को जगह मुखबीर के जरिए इस बात की सूचना लगी उन्होंने पूरे मामले का खुलासा किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2022 9:22 AM IST

15
राजस्थान की बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, कारनामों ने उतरवा दी वर्दी, दुल्हन बनने से 2 दिन पहले हुई बदनाम

पुलिस काफी दिनों से कर रही थी  रेकी
आरोपी महिला पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले काफी दिनों से रेकी कर रही थी। कुछ दिन पहले मामले में शंकर लाल नाम का एक आरोपी पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने के बाद एसओजी से फाइल जिला पुलिस को मिलने के बाद मामले में सीमा जाखड़ का नाम खुलकर सामने आया। एसपी ने दो एसएचओ हरि सिंह और सरोज बैरवा को जोधपुर भेजा जहां से सीमा जाकर को गिरफ्तार किया। पुलिस से पिछले काफी दिनों से सीमा के मूवमेंट का पता लगा रही थी। ऐसे में जब सीमा ससुराल से पीहर जा रही थी तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

25

 10 लाख रुपए लेकर तस्करों को इस तरह से भगाया 
14 नवंबर 2021 की शाम सीमा जाखड़ के नेतृत्व में बरलूट थाना इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। सिरोही से जालौर की तरफ जा रही तस्करों की एक कार पुलिस की बिछाई लोहे की कीलों से पंचर हो गई। पुलिस ने तस्करों की गाड़ी से 141 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। हालांकि इस दौरान दोनों तस्कर एक बार वहां से फरार हो चुके थे। इसके बाद सीमा जाखड़ ने तस्करों के सरगना को व्हाट्सएप पर फोन कर तस्करों को छोड़ने का ऑफर दिया। जिसके बदले 10 लाख रुपए मांगे। जब डील तय हो गई तो सीमा जाखड़ ने दोनों तस्करों को पकड़कर गाड़ी में बैठाया। जहां से दोनों को सांचौर ले गई और 10 लाख रुपए लेकर तस्करों के साथ वापस आई। दोनों तस्करों को एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस में बैठा कर फरार करवा दिया।

35


सस्पेंड होने के तीन दिन बाद दुल्हन बनी थी पुलिसवाली मैडम
बता दें कि अगले दिन ही सीमा जाखड़ उदयपुर और पाली में जाकर अपने ठिकाने पर रुपए रखकर आई। लेकिन पूरा मामला एसपी को पता चल गया जिसके बाद उन्होंने थाने पर पहुंचकर पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी ने घटनास्थल के आसपास लगे पूरे सीसीटीवी फुटेज और बस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद उसी दिन एसपी ने सीमा जाखड़ और 3 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। 26 नवंबर को सीमा जाखड़ और तीनों कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया। 29 नवंबर को सीमा की जोधपुर में शादी हुई।

45

मामले में अब तक चार गिरफ्तार
पुलिस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। तस्करी गैंग के मुख्य आरोपी मांगीलाल के जीजा हेमाराम को पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया। इसके बाद डोडा पोस्त मंगवाने वाले शंकरलाल को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुराना होने वाले दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया। अबे सीमा जाकर के गिरफ्तार होने के बाद पूरे प्रकरण में कुल 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
 

55

सोशल मीडिया पर सीमा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त
आरोपियों को फरार करवाने के मामले में आज पकड़ी गई सीमा जाखड़ की सोशल मीडिया अकाउंट पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर वह खुद को लेडी सिंघम बताती और काफी REELS भी शेयर करती थी। लेकिन घटना के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई अपडेट नहीं रहा। इंस्टाग्राम पर भी उसने प्रोफाइल की जगह जस्टिस लिखा हुआ था। वहीं घटना के बाद जब पुलिस SI सीमा जाखड़ को फरार बता रही थी। उसी दौरान सीमा की जोधपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले एक युवक से शादी की थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos