इस सिपाही की राहुल गांधी से लेकर कई CM भी कर चुके हैं तारीफ, इनकी कहानी जान आप भी करेंगे सलाम

जयपुर. अक्सर लोग पुलिस को बुरी नजरों से देखते हैं। क्योंकि आए दिन उनके काले कारनामे जो उजागर होते रहते है। लेकिन कुछ ऐसे पुलिसवाले भी हैं जो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज में अहम योगदान दे रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक सिपाही के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी सलाम करेंगे। राजस्थान पुलिस का ये सिपाही ‘आपणी पाठशाला’ के लिए जिले में जाना जाता है। जो भीख मांगने वाले बच्चों के हाथ में किताब थमा देता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 7:37 AM IST
18
इस सिपाही की राहुल गांधी से लेकर कई CM भी कर चुके हैं तारीफ, इनकी कहानी जान आप भी करेंगे सलाम
हम आपको जिस सिपाही के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है धर्मवीर जाखड़, जो राजस्थान के चूरू जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनके लिए देश और उसमें रहने वाले ही सर्वोपरि हैं।
28
सिपाही धर्मवीर जब कभी गरीब बच्चों और उनको किसी होटल में काम करते देखते तो उनको दुख होता था। एक दिन सिपाही ने सोचा क्यों ना इन बच्चों को पढ़ाया-लिखाया जाए। फिर चार साल पहले झुग्गी- झोपड़ियों और भीख मांगने वाले बच्चों के लिए पढ़ाने का बीड़ा उठा लिया।
38
धर्मवीर ने चुरू पुलिस लाइंन के पास महिला थाने के बाजू में पड़ी खाली जगह पर 3 से 4 अनाथ बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था। इसके बाद 1 जनवरी, 2016 में एक पाठशाला को शुरू किया, जिसका नाम उन्होंने आपणी पाठशाला रखा।
48
आज इस पाठशाला में समाज के सहयोग से बच्चो को किताब, बैग, यूनिफार्म और भोजन जैसी मूलभूत चीज़े निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्तमान में इस पाठशाला में 150 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उनके इस स्कूल में महिला पुलिस कांस्टेबल भी अपनी ड्यूटी के बाद बच्चों को पढ़ाने आती हैं।
58
कुछ समय पहले चूरू दौरे पर आए पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव ने भी आपणी पाठशाला का निरीक्षण किया तो वह भी धर्मवीर के इस कदम जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की।
68
धर्मवीर की इस नेक की तारीफ राहुल गांधी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर सीएम अशोक गहलोत तक कर चुके हैं।
78
धर्मवीर की इस नेक की तारीफ राहुल गांधी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर सीएम अशोक गहलोत तक कर चुके हैं।
88
धर्मवीर चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव खारिया के रहने वाले हैं। धर्मवीर जाखड़ राजस्थान पुलिस में 2011 में भर्ती हुआ था, फिलहाल वह अपने जिले में ही तैनात हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos