बता दें कि प्रियंका अपनी पढ़ाई करने के लिए नेपाल से कोटा थी। प्रियंका ने बताया कि वह साल 2016 में जेईई की तैयारी के लिए कोटा आई थी। इस दौरान उसने यहां रहकर कोचिंग की, लेकिन जेईई मेन्स तो क्लियर कर लिया, लेकिन एडवांस क्रेक नहीं हो सका। जब एडवांस क्लियर नहीं हुआ तो वह टेंशन में आ गई और उसने फील्ड बदलने का मन बना लिया। वहीं अपने फैसले के बार में माता-पिता को बताया। वहीं परिवार ने प्रियंका को मोटिवेट किया और ज्यादा मेहनत करने की सलाह देते हुए धेर्य रखने के लिए कहा।