ये है ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर की कहानी,जो रात में 12.30 बजे तक की मीटिंग,सुबह 5.14 बजे दिया बेटे को जन्म

Published : Feb 12, 2021, 07:27 PM ISTUpdated : Feb 12, 2021, 07:29 PM IST

जयपुर (Rajasthan) । नगर निगम (ग्रेटर) की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर इस समय सुर्खियों में आ गई हैं। वो ऐसे शख्सियत में शामिल हो गई हैं, जो व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं से पहले सार्वजनिक सेवा की मिसाल पेश करते हैं। जी हां, मेयर रात 12.30 बजे तक मीटिंग ले रहे थे, तभी उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया तो भोर में 5.14 बेटे को जन्म  दिया है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

PREV
15
ये है ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर की कहानी,जो रात में 12.30 बजे तक की मीटिंग,सुबह 5.14 बजे दिया बेटे को जन्म

डॉ. सौम्या गुर्जर बीजेपी से मेयर हैं। वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पेज अपनी बेटी के साथ तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही लिखा, “काम ही पूजा है! देर रात तक निगम ऑफिस में मीटिंग ली, प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रात 12:30 बजे कुकुन हॉस्पिटल में भर्ती हुई और सुबह 5.14 पर परमपिता परमेश्वर की कृपा से एक पुत्र को जन्म दिया। मैं और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

(फाइल फोटो)

25

बताते चले कि महापौर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सात फरवरी को राज्य भाजपा कार्यालय में एक दौरे के दौरान बताया था कि फुल टाइम प्रेग्नेंसी के दौरान काम करना रोमांचक होता है और यह चुनौतीपूर्ण भी है। 

(फाइल फोटो)

35

डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा था, “नया टास्क करते समय मैं अपने सारे दर्द भूल जाती हूं, जिसे उन्होंने करके भी दिखाया। जिनकी हर ओर चर्चा हो रही है।
(फाइल फोटो)

45

बताते चले कि 30 जनवरी को जब उनका प्रेग्नेंसी पीरियड पूरा होने ही वाला था, उस समय भी वह आयुष्मान भारत के तहत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ के मौके पर पहुंची थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने नगर निगम का बजट भी पेश किया और पिछले एक महीने के दौरान भी वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही थीं।

(फाइल फोटो)

55

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. सौम्या राजस्थान में पहली निर्वाचित महापौर हैं, जिन्होंने पद पर रहते हुए एक बच्चे को जन्म दिया है।
(फाइल फोटो)

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories