जयपुर (Rajasthan) । नगर निगम (ग्रेटर) की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर इस समय सुर्खियों में आ गई हैं। वो ऐसे शख्सियत में शामिल हो गई हैं, जो व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं से पहले सार्वजनिक सेवा की मिसाल पेश करते हैं। जी हां, मेयर रात 12.30 बजे तक मीटिंग ले रहे थे, तभी उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया तो भोर में 5.14 बेटे को जन्म दिया है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं।