एक ही परिवार के 3 लोगों को कोरोना, 350 डॉक्टरों की टीम पहुंची...घर के एक KM दायरे में लगा कर्फ्यू

 झुंझुनू (राजस्थान). कोरोना का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। रोज इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच राजस्थान के झुंझुनू से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य सरकार ने 350 डॉक्टरों की स्पेशल टीम बनाकर फौरन शहर के लिए रवाना कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह परिवार 8 मार्च को इटली से घूमकर आया है। प्रशासन ने वहीं पीड़ित परिवार के घर के एक किलोमीटर दायर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 7:39 AM IST / Updated: Mar 19 2020, 01:10 PM IST
19
एक ही परिवार के 3 लोगों को कोरोना, 350 डॉक्टरों की टीम पहुंची...घर के एक KM दायरे में लगा कर्फ्यू
दरअसल, यह परिवार झुंझुनू में रहता है। मंगलवार के दिन जब नके सेंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए थे। जो गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद परिवार को जयपुर लाया गया। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल झुंझुनू में बसों का संचालन रोक दिया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोग भी अपनी स्क्रीनिंग कराएं और घर से बाहर नहीं निकलें।
29
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अफसरों की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। जहां पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया। इस दौरान अगर प्रदेश में कहीं भी 5 से ज्यादा लोग एक साथ दिखे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
39
सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि राज्य में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 31 मार्च तक बंद रखा जाए। वहीं प्रदेश के सभी मॉल, सिनेमाघर, मंदिर, भीड़भाड़ वाले इलाके और जिम को भी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों से इस महामारी से बचने और सरकार का सहयोग करने की अपील की है।
49
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 170 हो गई हैं। वहीं इसके चलते देश में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 1, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 17, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं।
59
प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए जयपुर में आने वाली सभी उड़ाने से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। वहींमुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर झुंझुनू के पीड़ित परिवार के करीब पांच किलोमीटर के दायरे में सेनिटाइजर का छिड़काव करा रही है। वहीं लोगों को इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
69
कोरोनावायरस के खौफ के कारण राजस्थान विवि ने भी गुरुवार को यूजी और पीजी की अपनी सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं।
79
वहीं राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। प्रदेशवासियों से आग्रह है कि इस घड़ी में सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें व सावधानी बरते। मुझे विश्वास कि आप-हम मिलकर इस मुश्किल घड़ी का पूरी हिम्मत से सामना कर सकते है।
89
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों से सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए कोरोना से सावधानी रखने की अपील की है।
99
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 170 हो गई हैं। वहीं इसके चलते देश में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 1, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 17, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos