IAS टीना डाबी की बहन की पॉपुलैरिटी ही बनी उनकी परेशानी, खुद रिया ने बयां की पूरी कहानी..कहा-अलर्ट रहिए

Published : Nov 07, 2021, 03:20 PM ISTUpdated : Nov 07, 2021, 03:24 PM IST

जयपुर (राजस्थान). आईएएस टॉपर टीना डाबी की तरह ही उनकी बहन रिया  डाबी भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। जब से उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम क्रैक किया है तब से वह लगातार सुर्खियों में हैं। लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी ही उनके लिए अब परेशानी बन गई है। क्योंकि कुछ बदमाशों ने उनके नाम से सोशल मीडिया पर फेंक अकाउंट बनाकर ठगी कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद रिया ने लोगों की दी है। साथ इनके चंगुल से फंसने की सलाह दी है। जानिए आखिर कैसे रिया डाबी की पॉपुलैरिटी बनी परेशानी...  

PREV
15
IAS टीना डाबी की बहन की पॉपुलैरिटी ही बनी उनकी परेशानी, खुद रिया ने बयां की पूरी कहानी..कहा-अलर्ट रहिए

दरअसल, आईएएस अफसर रिया डाबी ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की स्क्रीन शॉट शेयर की हुई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ लोगों ने उनके नाम पर से कोई फेंक अकाउंड पेज बनाया है। कृप्या आप लोग इसे अनफॉलो करिए। साथ इस पर जो बातें लिखी हुई हैं वह सब झूठ हैं। 

25

बता दें कि रिया ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसमें लिखा- मैंने यूपीएसी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है। जो परीक्षा को लेकर जरुरी है। इससे आपको एग्जाम में मदद मिलेगी। इसमें मैंने कई तरह के नोट्स, स्टडी मटेरियल और न्यूज पेपर प्रतिदिन के हिसाब से शेयर करेंगे। आप इस ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो कृपया इस पर दिए गए नंबर पर 100 रुपए पेटीएम और फोन-पे करें।

35

रिया ने पिछले साल को सिविल सेवा परीक्षा-2020 के आए यूपीएससी रिजल्ट में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की है। 23 साल की रिया डाबी पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम पास करते हुए आईएएस सेवा के लिए चयनित हुई हैं। वह अपनी बहन की तरह ही एक अफसर बन गई हैं।

45

बता दें कि रिया डाबी दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्र रही हैं। उन्होंने यहां से 2019 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया है। जबकि उनकी बहन टीना डाबी भी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। टीना जहां राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं। 

55

बता दें कि रिया अपनी बहन टीना की ही तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 42 हजार फॉलोअर्स हैं। जानकारी के मुताबिक रिया एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने रीडिंग का काफी शौक है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कई पेंटिंग आदि शेयर की है। रिया अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

Recommended Stories