भाई ने 2 बहनों को दी दर्दनाक मौत! दोनों के सीने में मारे 21 बार चाकू, सड़क पर बह रहा था खून ही खून


बूंदी (राजस्थान), एक भाई रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को जिंदगी भर उनकी  रक्षा करने का बचन देता है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जान आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। यहां एक भाई ने अपनी दो सगी बहनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 12:39 PM / Updated: Mar 22 2020, 12:49 PM IST
16
भाई ने 2 बहनों को दी दर्दनाक मौत! दोनों के सीने में मारे 21 बार चाकू, सड़क पर बह रहा था खून ही खून
दरअसल, यह खौफनाक वारदात शनिवार को बूंदी जिले के तालेड़ा कस्बे में हुई। जहां युवक महेश तेली ने अपनी बहने पूजा (24) गोस्वामी और प्रियंका गोस्वामी (22) की कोचिंग जाते समय बीच सड़क पर चाकू से हमला कर दिया।
26
जानकारी के मुताबिक, महेश और पूजा की रास्ते पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते आरोपी ने पूजा के सीने और पेट पर 22 से ज्यादा बार चाकू मारे। जिसके कुछ दे बाद ही खून से लथपथ पूजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बहन को बचाने के लिए जब प्रियंका आई तो आरोपी ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
36
दोनों बहनों पर हमला करने के बाद आरोपी अपने घर आया और घर में बैठी दो और बहने रेखा व रेणू पर भी चाकू से हमला कर दिया। लड़कियों की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
46
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने जिस समय घटना को अंजाम दिया उस दौरान उसके माता-पिता फसल काटने के लिए अपने खेत पर गए थे। लेकिन. खबर मिलते ही वह घर पहुंचे और अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
56
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी महेश अपनी चारों बहनों से आए दिन छेड़छाड़ करता था। इसी महीने 16 मार्च को उसने कोचिंग में पूजा के किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद आरोपी के पिता ने बेटे की शिकायत थानें की थी। हालांकि बाद में भाई-बहन में समझोता हो जानके बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया था। जहां उसने पुलिस को अपने बयान में लिखकर दिया था कि वह कभी भी अपने परिवार और बहनों को तंग नहीं करेगा। लेकिन उसने एक सप्ताह की अंदर ही पूजा की जान ले ली।
66
घटना की जानकारी लगते ही आरोपी के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर शख्स यही कह रहा था कि आज तक हमने ऐसा भाई नहीं देखा जिसने अपनी ही बहनों की हत्य कर डाली। इसको तो फांसी होना चाहिए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos