बता दें कि दुल्हन के पिता महावीर सैनी चाहते थे कि उनकी बेटी अपनी शादी में घोड़ी पर सवार होकर मंडप तक आए। जिसे देख लोग लोग दुल्हन नहीं, बल्कि दूल्हा कहें। क्योंकि उनका मानना है कि जब मेरी बेटियां बेटों की तरह घर संभाल रही हैं तो वो बेटी की शादी भी बेटे की तरह करेंगे। इसलिए कृतिका ने पिता की इच्छा के लिए दू्ल्हे वाला गेटअप रखा हुआ था।