दूल्हे के पिता को चुभ गई वो बात, तो गरीब किसान हेलिकॉप्टर से पहुंचा बहू लेने, देखने वाले भी दंग रह गए

करौली (राजस्थान). आजकल हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए दुल्हनियां को हेलिकॉप्टर लेकर जाने लगा है। ऐसा लगता है कि अब दुल्हनों को हेलिकॉप्टर से विदा करने का ट्रेंड सा हो गया है। राजस्थान के करौली में भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। जहां एक दुल्हन प्लेन में बैठकर अपने ससुराल पहुंची, लेकिन यह मामला कुछ अलग था, क्योंकि दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाने वाला परिवार बेहद गरीब था। वह कार से भी अपनी बारात ले जाने की स्थिति में नहीं था, लेकिन गांव वालों की एक दूल्हे के पिता के दिल में ऐसे चुव कर गई की उसने तभी ठान लिया कि अब उनकी बहू हेलिकॉप्टर से आएगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 11:41 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 05:12 PM IST

15
दूल्हे के पिता को चुभ गई वो बात, तो गरीब किसान हेलिकॉप्टर से पहुंचा बहू लेने, देखने वाले भी दंग रह गए

दरअसल, यह हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाने वाला यह मामला करौली जिले के कैमरी इलाके का है। जहां दूल्हा बिजेंद्र सैनी भरतपुर के वैर के प्रेमनगर गांव की रहने वाली दुल्हन खुशबू को अपनी पत्नी बनाकर चौपाल में लेकर आया। दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे के पिता राधेश्याम सैनी भी इसमें बैठे हुए थे। जैसे ही दुल्हन की इस शानदार विदाई को देखा वह देखता ही रह गया। क्योंकि जिस गांव में जहां गाय-भैंस और बकरियां चरती हैं, वहां ग्रामीणों को अचानक हेलिकॉप्टर उतरा देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। 

25

बता दें कि शादी के दो दिन पहले दूल्हे बिजेंद्र के पिता राधेश्याम अपने गांव में लोगों के बीच बैठे हुए थे। उनकी गोद में एक बच्चा था, जो खिलौने वाला नकली हेलिकॉप्टर के साथ खेल रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने ताना मराते हुए कहा-राधेश्याम ऐसा ही हेलिकॉप्टर से बच्चे को खिलाते रहेगा या अपने बेटे की दुल्हन को लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजेगा। यह बात ही पेशे से किसान राधेश्याम के घर कर गई और किसान ने ठान लिया कि अब तो उनके बेटे की दुल्हन हेलिकॉप्टर से ही आएगी।
 

35

दूल्हे के पिता और किसान राधेश्याम सैनी ने बताया कि वह इतने पैसे वाले तो नहीं थे कि कभी अपने बेटे की बारात हेलिकॉप्टर से लेकर जाएं। लेकिन गांव वालों ने ऐसा ताना मारा कि मैं ना चाहकर भी ऐसा करना पड़ा। उन्होंने कहा मेरे दो बच्चे हैं। जिसमें से एक लड़का और एक लड़की है। बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है। मेरी पत्नी को गांव की महिलाओं ने कुछ दिन पहले कहा था, तेरे बेटी की शादी होने वाली है, लेकिन रास्ता तो खराब है, क्या अब उड़कर तेरी बहू घर आएगी।
 

45

बता दें कि किसान राधेश्याम ने अपने नई नवेली बहू को घर लाने के लिए करीब 7 लाख रुपए खर्च किए हैं। जिसके बाद ही वह बहू को विदा करा कर घर लाए। इतना ही नहीं उन्होंने बारात भी लग्जरी कारों के काफिले के लगाई। किसान ने सब कुछ ग्रामीणों के तंज की वजह से किया। 
 

55


हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने वाला दूल्हा बिजेंद्र 8वीं पास है, जबकि उसकी दुल्हन तीसरी कक्षा तक पढ़ी है। दुल्हन का परिवार बेहद गरीब है, उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह पूरी जिंदगी में हेलिकॉप्टर में भी बैठ पाएगी। जैसे ही दूल्हा अपनी इस दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा तो पूरा गांव हेलिकॉप्टर को देखने के लिए उमड़ पड़ा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos