Intelligent Sister: पहले टीना डाबी टॉप करके बनी थीं IAS, अब बहन रिया भी पहले ही प्रयास में सक्सेस

जयपुर (राजस्थान). 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर (UPSC TOPPER) कर आईएएस बनी टीना डाबी को पूरा देष जानता है। लेकिन अब उनकी बहन रिया डाबी कोई भी हर कोई जानने लगा है। क्योंकि उन्होने सिविल सेवा परीक्षा-2020 (Civil Services Exam-2020) क्रेक किया है। अब वह भी अपनी दीदी की तरह ही आईएएस अफसर बन गई हैं। रिया ने ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की है। जानिए कैसे रिया ने पहले ही प्रयास में पाई ये सफलता...

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 7:07 AM IST / Updated: Sep 25 2021, 01:24 PM IST
16
Intelligent Sister: पहले टीना डाबी टॉप करके बनी थीं IAS, अब बहन रिया भी पहले ही प्रयास में सक्सेस

दरअसल, एक दिन पहले शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा-2020 (Civil Services Exam-2020) का अंतिम परिणाम जारी हुआ है। जिसमें 23 साल की रिया डाबी पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम पास करते हुए आईएएस सेवा के लिए चयनित हुई हैं। रिया  के इस सफलता से माता-पिता बेहद खुश हैं, क्योंकि अब उनकी दोनों बेटियां आईएएस अफसर बन गई हैं।

26

बता दें कि रिया डाबी दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्र रही हैं। उन्होंने यहां से 2019 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया है। जबकि उनकी बहन टीना डाबी भी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। टीना जहां राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं। उनके पिता जसवंत डॉबी का कहना है कि उनकी छोटी बेटी रिया को भी राजस्थान कैडर मिलेगा। एक समय था जब टीना पूरे देश की लड़कियों के लिए रोल मॉडल थीं, अब उकी छोटी बहन रोल मॉडल बन गई हैं।

36

बहन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए टीना डाबी ने सोशल मीडिया के जरिए रिया  को बधाई दी। साथ ही कहा कि आज मेरी छोटी बहन ने जो कमाल किया है उससे मुझे बेहद खुशी हो रही है। रिया ने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वां रैंक मिला है। उसने पहले ही प्रयास में वह कर दिखाया जो वह करना चाहती थी।

46


बेटी की इस सफलता से माता-पिता बेहद खुश हैं, मां हिमानी डाबी ने कहा कि आज मुझे जो खुशी मिली है, उसे जाहिर नहीं कर सकती  है। मैंने अपनी दोनों बेटियों को बेटों से बढ़कर पाला है। कभी भी उनको करियर के बारे में नहीं टोका। वहीं रिया के पिता जसवंत का कहना है कि कौन कहता है कि बेटियां बेटों से कम हैं। मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

56

बता दें कि रिया अपनी बहन टीना की ही तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 42 हजार फॉलोअर्स हैं। जानकारी के मुताबिक रिया एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने रीडिंग का काफी शौक है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कई पेंटिंग आदि शेयर की है। रिया अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

66

बता दें कि रिया डाबी ने जनवरी 2021 यूपीएससी एग्जाम की लिखित परीक्षा दी थी। वहीं  अगस्त से सिंतबर 2021 के बीच हुए पर्सानिलिटी टेस्ट के आधार पर जारी रिजल्ट में 15वीं रैंक हासिल की है। रिया ने कहा कि मैंने अपनी दीदी की बताई सलाह के अऩुसार पढ़ाई की। कब किसे कितना पढ़ना है यह सब उन्होंने ही बताया था। मेरी सफलता का श्रेय टीना दीदी को जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos