कौन हैं डॉ महरीन काजी जिससे IAS अतहर अमीर ने की है सगाई, UPSC कर चुकी हैं क्लियर, फोटो में देखें उनकी खूबसूरती

Published : Jul 04, 2022, 08:38 AM IST

जयपुर. IAS अतहर आमिर (Athar Amir) दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने श्रीनगर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi)  के साथ सगाई की है। इस बात की जानकारी डॉ महरीन ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर की थी। अतहर आमिर ने 2015 के UPSC एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल की थी। जबकि पहली रैंक टीना डाबी की आई थी। ट्रेंनिंग के दौरान दोनों में प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी लंबी नहीं चल सकी। दोनों का तलाक हो गया था। टीना डाबी ने हाल ही में दूसरी शादी की है। अब अतहर अमीर भी जल्द ही शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। उनकी मंगेतर महरीन काजी नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर में काम कर रही हैं। डॉक्टर होने के साथ ही फैशन इंडस्ट्री में भी काफी एक्टि रहती हैं। वो सोशल मीडिया में अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं डॉ. महरीन।

PREV
16
कौन हैं डॉ महरीन काजी जिससे IAS अतहर अमीर ने की है सगाई, UPSC कर चुकी हैं क्लियर, फोटो में देखें उनकी खूबसूरती

डॉक्टर महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं। फैशन इंडस्ट्री में भी महरीन काजी की काफी दिलचस्पी है। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

26

विदेश से की हैं पढ़ाई
डॉक्टर महरीन काज़ी के एजुकेशन की बात करें तो डॉ. मेहरीन ने दिल्ली की अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा यूके और जर्मनी से भी पढ़ाई की है। अतहर अमीर औऱ महरीन काजी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

36

अक्टूबर में हो सकती है शादी
दोनों ने अपने सगाई की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है। हालांकि शादी कब होगी इसकी डेट फाइनल नहीं हुई है। माना जा रहा है कि अक्टूबर में दोनों शादी कर सकते हैं। अतहर की पोस्टिंग इस समय श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बतौर कमिश्नर है।

46

खुद को बताती हैं सपने देखने वाली
डॉक्टर महरीन खुद को 'सपने देखने वाली' और ' अचीवर' बताती हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपनी बॉयो इसी तरह से लिखा है। वो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं।

56

UPSC किया था क्लीयर
मेहरीन IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम भी क्लियर किया है। पहली बार में ही उनकी 560वीं रैंक आई थी। लेकिन रैंक में सुधार के लिए उन्होंने साल 2015 में वे दोबारा एग्जाम दिया था। 

66

2021 में हुआ था तलाक
टीना डाबी और अमीर का तलाक 2021 में हुआ था। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ था। उसके बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन 2021 में टीना और अतहर के रास्ते अलग हो गए थे। बता दें कि टीना डाबी ने हाल में IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की है।  

Recommended Stories