उज्जैन. 6 सितंबर, सोमवार को भाद्रपद मास की चतुर्दशी तिथि है। चतुर्दशी तिथि सुबह जल्दी समाप्त होने से उसके बाद अमावस्या तिथि रहेगी। इसलिए इस दिन श्राद्ध और व्रत-पूजा भी की जाएगी। इस दिन सूर्योदय मघा नक्षत्र में होगा, जो शाम 6.23 तक रहेगा। इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। सोमवार को पहले मघा नक्षत्र होने से ध्वांक्ष नाम का अशुभ योग और उसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से ध्वज नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…