फरहान अखतर-अधुना भबानी
फरहान अखतर और अधुना भबानी ने साल 2000 में शादी की थी और शादी के 17 साल बाद यानी साल 2017 में इस रिश्ते से अलग होने का फैसला लिया। दोनों की दो बेटियां हैं शाक्या और अकीरा। फरहान और अधुना दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके है लेकिन बच्चों के लिए मां बाप का फर्ज निभा रहे हैं। उन्होंने अपनी टूटती शादी का असर बच्चों पर नहीं होने दिया।