क्या प्रेमी की जगह किसी और से कर रही हैं शादी? भूल से भी ना करें ये गलतियां, वर्ना तबाह हो जाएगी जिंदगी

रिलेशनशिप डेस्क: प्यार एक ऐसा अहसास है, जिसमें दो लोग अपने सारे सुख-दुःख आपस में जोड़ लेते हैं। प्रेमियों को दुनिया की कोई फ़िक्र नहीं होती। वो समाज के बंधन से दूर अपनी अलग दुनिया में रहते हैं। लेकिन कई बार ये प्यार शादी के रिश्ते में नहीं बदल पाता। भारत में वैसे भी अभी तक ज्यादातर अरेंज मैरिज का ही कॉन्सेप्ट फॉलो होता है। लव मैरिज के लिए घर परिवार में काफी बहस होती है और आखिरकार घरवालों की ख़ुशी के लिए अपने प्यार का गला घोंट देना पड़ता है। अगर आप भी  उन लड़कियों में से हैं जो अपने प्रेमी से शादी नहीं कर रही तो आपको अपनी जिंदगी में इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है। अगर लव करने के बाद आप अरेंज मैरिज कर रही हैं तो इन बातों को ना मानना आपकी शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 9:46 AM IST
17
क्या प्रेमी की जगह किसी और से कर रही हैं शादी? भूल से भी ना करें ये गलतियां, वर्ना तबाह हो जाएगी जिंदगी

जिससे आप प्यार करें, उसी से शादी हो जाए ऐसा जरुरी नहीं है। कई बार घरवालों और समाज कारण लड़कियों को प्यार का गला घोंटना पड़ता है। ऐसे में कई प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती है। अगर आपकी भी शादी प्रेमी की जगह किसी और से हो रही है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है।  

27

अगर आपकी शादी प्रेमी की जगह घरवालों के पसंद के लड़के से हो रही है अपने होने वाले पति के साथ कभी भी अपने अफेयर की चर्चा ना करें। आपका प्रेमी आपका पास्ट था। उसके बारे में अपने पति से कोई बातचीत ना करें। 

37

अक्सर कहा जाता है कि शादीशुदा जिंदगी की नींव विश्वास होती है। ये सुनकर कई लड़कियां अपने होने वाले पति को अपने प्रेमी के बारे में बता देती हैं। लेकिन ये आपकी सबसे गलती साबित हो सकती है 

47

अगर आपकी शादी प्रेमी से नहीं हो रही तो उसे अपनी शादी में ना बुलाएं। कई बार ब्रेकअप के बाद लड़कियां अपने एक्स से दोस्ती रखती हैं। ऐसे में कुछ उन्हें अपनी शादी में इन्वाइट कर लेती हैं। आप ऐसी गलती ना करें। 

57

अगर आपकी शादी के फंक्शन में आपका अतीत सामने होगा तो आप काफी असहज महसूस करेंगी। हो सकता है कि कुछ समय के लिए दोनों में से कोई एक कमजोर पड़ जाए और आपकी शादी में कुछ तमाशा हो जाए। 
 

67

इसके अलावा एक सबसे जरुरी चीज जिसका हर लड़की को ध्यान रखना चाहिए। अगर आपकी शादी प्रेमी से नहीं हो पाई, तो अपने पति में उसकी झलक ना ढूंढें। अक्सर  लड़कियां अपने पति की तुलना एक्स से करने लगती हैं। ऐसे में उनका जीवन तबाह हो जाता है। 
 

77

अगर आपने घरवालों के लिए या किसी अन्य कारण से प्रेमी से शादी ना करने का फैसला किया है तो अपने अतीत को भुला दें।  जिस शख्स को किस्मत ने आपका जीवनसाथी चुना है उसके साथ खुश रहने की कोशिश करें। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos