नए बॉयफ्रेंड से भूलकर भी ना करें ये 8 सवाल, रिश्ता शुरू होने से पहले ही टूट सकता है

Published : Jun 28, 2022, 03:33 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. दोस्ती का रिश्ता हो या प्यार का...वो वक्त के साथ मजबूत होता है। इसलिए रिलेशनशिप के शुरुआत में सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आपका रिश्ता हाल ही में बना है और आप उसे पूरी तरह नहीं जानती हैं तो आपको उससे बातचीत के दौरान कुछ सवालों से बचना चाहिए। वो सवाल जिसे आप जानना तो चाहती हैं लेकिन उसके पूछने का समय रिलेशनशिप के स्टाटिंग में नहीं होना चाहिए। अगर आप अपनी मन की बेचैनी को शांत करने के लिए सवाल कर बैठ है तो हो सकता है कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे दूर चला जाए। आइए हम आपको वो 7 सवाल के बारे में बताते हैं जिसे आप अपने नए बॉयफ्रेंड से बिल्कुल ना पूछें....  

PREV
18
नए बॉयफ्रेंड से भूलकर भी ना करें ये 8 सवाल, रिश्ता शुरू होने से पहले ही टूट सकता है

1. सैलरी के बारे में ना पूछे

सैलरी के बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी के मन में होती है। लेकिन नए बॉयफ्रेंड से अगर सैलरी के बारे में पूछती हैं तो हो सकता है कि आपका रिश्ता टूट जाए। दरअसल, आपके बॉयफ्रेंड को लगेगा कि आपकी  दिलचस्पी उसमें नहीं बल्कि उसकी जेब पर हैं। (फोटो साभार:https://www.freepik.com/)

28

2.गिफ्ट की डिमांड बिल्कुल ना करें

प्यार में लेना देना लगा रहता है। लेकिन बॉयफ्रेंड से रिश्ता शुरू होने के दौरान ही अगर आप गिफ्ट की डिमांड करते हो तो बिल्कुल गलत है। आपके बॉयफ्रेंड को लगेगा कि आप लालची हो और वो आपसे दूरी बना लेगा। इसलिए कभी भी ये गलती ना करें।

38

3.एक्स को लेकर भी ना करें सवाल

रिलेशनशिप के शुरुआत में अपने रिश्ते को मजबूत करने की जरूरत होती है। ऐसे में पास्ट के बारे में बात करने से बचे। ना तो आप अपने एक्स के बारे में कुछ बताए और ना ही अपने बॉयफ्रेंड के एक्स को लेकर कोई सवाल करें। इससे दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है। 

48

4.बुराई से रहे दूर

बॉयफ्रेंड से बातचीत के दौरान दोस्तों या फिर फैमिली की बुराई बिल्कुल भी ना करें। इससे नेचर का पता चलता है। सामने वाला आपके नेचर को तौलने लगेगा। 

58

5. बॉयफ्रेंड के दोस्तों के बारे में ना पूछें कोई सवाल

नए रिश्ते में एक दूसरे को समझने के लिए हम बातचीत करते हैं। इस दौरान हम समानेवाले के दोस्तों के बारे में भी पूछ बैठते हैं। लेकिन नए  बॉयफ्रेंड के साथ ये बिल्कुल मत करें। इससे बॉयफ्रेंड को लगेगा कि आपका इंटरेस्ट उसमें नहीं है। उसका विश्वास आपके ऊपर से उठने लगेगा।

68

6. घरेलू बात भी ना करें

अगर आपको लगता है कि आप अपनी फैमिली के बारे में नए बॉयफ्रेंड से बातचीत करने में कंफर्टेबल हैं तो कीजिए। लेकिन उसके परिवार के बारे में तब तक ना पूछे जबतक कि वो खुद इसके बारे में ना बता दे। हो सकता है कि वो घर के बारे में बात करने में सहज ना हो।

78

7. डिमांडिंग ना बनें

कुछ लड़कियां डिमांडिंग नेचर की होती है। जिसकी वजह से वो अपने रिश्ते से बहुत ज्यादा डिमांड करती है। नए बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा बिल्कुल भी मत करें। नहीं तो वो दूर भाग जाएगा।

88

8. शिकायत नहीं प्यार से बताए गलती

अगर आपको अपने नए बॉयफ्रेंड की कोई आदत नहीं पसंद आ रही तो उससे शिकायत मत करें। बल्कि उसे प्यार से बताए और समझाएं। 

और पढ़ें:

WEIGHT LOSS TIPS:ना कोई डाइटिंग, ना जिम...बस ये 4 जूस पीकर हो जाएगा वजन कम

29 साल में आलिया भट्ट तो 39 में गुल पनाग हुई थी प्रेग्नेंट, जानें मां बनने की सबसे सही उम्र क्या है

Recommended Stories