रिलेशनशिप डेस्क: आज के समय में लोग एक-दूसरे से सोशल मीडिया के जरिये ही ज्यादा जुड़े रहते हैं। कई लोगों को चैटिंग की आदत होती है। वो किसी का कॉल उठाने की जगह मैसेज का रिप्लाई करना पसंद करते हैं। लेकिन नए रिसर्च में ऐसे लोगों के लिए खतरे की घंटी बजाई गई है। फिलहाल फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप पर भी लोग चैट करते हैं। लेकिन एक स्टडी में सामने आया है कि चैटिंग करने से रिश्ते कमजोर होते हैं। इसकी जगह आप सीधे कॉल लगा लें। इस एक छोटी सी चीज से आपका रिश्ता मजबूत हो जाएगा। चैटिंग से जहां रिश्ते कमजोर होते हैं वहीं एक कॉल या वीडियो कॉल से रिश्ते मजबूत हो जाते हैं।